नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): यह तो लगभग साफ हो गया है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। इसका ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है, लेकिन इस बार आम जनता को पहले जितनी परेशानी नहीं होगी। केंद्र सरकार ने तमाम पक्षों के साथ वार्ता करके एक प्लान तैयार किया है, जिसमें शर्तों के साथ जरूरी उद्योगों और दूकानो को खुला रहने पर सहमति बनी है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआईटी) ने लॉकडाउन बढ़ाने जाने की स्थिति में प्लान के तौर पर गृह मंत्रालय को 15 उद्योगों की सूची सौंपते हुए इन्हें कुछ शर्तों के साथ संचालन की अनुमति देने की सिफारिश की है। इसका सबसे बड़ा फायदा आम जनता के साथ गरीब वर्ग को होगा। साथ ही अर्थ व्यवस्था भी चलती रहेगी। जानिए क्या है पूरा प्लान –
यहां मिल सकती है अनुमति
– न्यूनतम कर्मचारियों के साथ एक शिफ्ट में काम कर सकेंगे कई अहम उद्योग
– सीमेंट उद्योग में सुरक्षा के मानकों के साथ तीनों शिफ्ट में काम की अनुमति
– निर्माण स्थल पर ही मजदूरों के रहने की व्यवस्था के साथ कंस्ट्रक्शन को मंजूरी
– गलियों में ठेले लगाने वालों को अनुमति ताकि घर-घर फल-सब्जी की आपूर्ति हो
– फ्रिज, टीवी, एसी रिपेयर करने वाले भी सुरक्षा के प्रबंध करते हुए कर सकेंगे काम
– जरूरत को देखते हुए धोबी, बढ़ई और इलेक्ट्रीशियन के काम पर नहीं रहेगी रोक
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------