नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरेाना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति में सुधार की जानकारी देने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्?त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान पर एक साथ पांच लोग से ज्यादा नहीं हो सकेंगे। विवाह समारोह में 50 लोग से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नही हो सकते हैं। हर किसी को मास्क लगाना अनिवार्य है। सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूरी है।
उन्होंने बताया कि विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की प्रकिया 7 मई से प्रारंभ होगी। भारत वापसी के बाद सबको हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। करीब 80 हजार प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए अब तक देशभर में विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। मंगलवार को और विशेष ट्रेनें विभिन्न स्थानों के लिए चलने की उम्मीद है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------