न्यूयॉर्क (वीकैंड रिपोर्ट): फिल्म मेकर हार्वे विंस्टीन को न्यूयॉर्क कोर्ट ने यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी ठहरा दिया है। बीते 6 हफ्तों से 12 सदस्यीय ज्यूरी मामलों की सुनवाई कर रही है। हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। उन्हें 11 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। हार्वे को प्रोजेक्ट रनअवे की पूर्व प्रोडक्शन असिस्टेंट मिरियम हाले के बयानों के आधार पर सेक्सुअल असॉल्ट और एक्ट्रेस जेसिका मान के बयानों के आधार पर दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया।
आरोपी प्रोड्यूसर को 11 मार्च को सजा सुनाई जाएगी, लेकिन तब तक जज जेम्स बुर्के ने जेल में रहने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्वे को असॉल्ट के मामले में 5 साल से लेकर 25 साल और दुष्कर्म के मामले में 18 माह से लेकर 4 साल तक की सजा हो सकती है।
एक्ट्रेस जेसिका मान ने हार्वे पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। जेसिका ने बताया था कि, हार्वे ने 2013 में एक होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया था। वहीं, मिरियम हाले ने अपने बयान में कहा था कि, हार्वे ने एक अपार्टमेंट में यौन शोषण किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------