तिनसुकिया (वीकैंड रिपोर्ट): असम के तिनसुकिया स्थित एक तेल के कुएं में भीषण आग लगी हुई है। पिछले दो सप्ताह से इसमें गैस लीक हो रही थी। इस मामले में ऑयल कंपनी का कहना है कि वह गैस लीक पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। ऑयल इंडिया ने मंगलवार को लीकेज पर काबू पाने के लिए कनाडा से एक विशेष टीम बुलाई थी। मेसर्स अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के एक्सपट्र्स कुएं को नष्ट करने की तैयारी कर रहे थे, तभी वहां भीषण धमाका हो गया।
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को फोन कर इस खतरनाक हादसे की सूचना दी है। सीएम सोनोवाल ने स्थिति को काबू में करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर वायुसेना की मदद मांगी है। तेल के कुए में लगी आग से नजदीक के डिब्रू-साइखोवा नेशनल पार्क को खतरा पैदा हो गया है। 761 वर्ग किलोमीटर में फैला यह नेशनल पार्क कई दुर्लभ प्रजाति के जीव-जन्तुओं का बसेरा है। वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
Air Force help CM seeks daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Heavy fire in Assam in oil well jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport