नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के चलते इन दिनों देश भर में कई ऑफिस बंद हैं। सरकारी ऑफिस में भी काफी कम संख्या में स्टाफ काम पर पहुंच रहा है। सिर्फ जरूरी सेवाओं वाला स्टाफ ऑफिस आ रहा है। कई प्राइवेट ऑफिसों में इन दिनों वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही स्टाफ काम कर रहे हैं। इस बीच अब सरकारी ऑफिस में काम करने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। सरकार उनसे घर से काम कराने के विकल्प पर विचार कर रही है।
सरकार ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर एक ड्राफ्ट पेपर तैयार किया है। इसके मुताबिक सरकारी ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ को साल में 15 दिन घर से काम करने की छूट मिल सकती है। सरकार ने जो मसौदा तैयार किया है उसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके लिए कामकाज के शेड्यूल में कई बदलाव करने होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------