नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना की वजह संसद के दोनों सदनों से वित्त विधेयक को दोनों सदनों में बहस हुए बिना पास कर दिया गया है। इसी के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा को अनिश्चित काल के स्थगित करने का फैसला सर्वदलीय बैठक के बाद लिया गया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी, टीएमसी और शिवसेना के सांसदों ने संसद सत्र में शामिल नहीं होने का घोषणा कर दी थी।
संसद के बजट सत्र का तीन अप्रैल को समापन होना था। लेकिन कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए ऐसा किया गया है। आपको बता दें कि बजट पेश करने के बाद फाइनेंस बिल को लोकसभा में पेश किया जाता है। इस विधेयक में बजट में प्रस्तावित करों को लागू करने, हटाने, घटाने, बढ़ाने या नियमों में अन्य बदलावों की विस्तार से जानकारी होती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------