नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बीते कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें आम आदमी की चिंता बढ़ा रही है। 32 दिन बाद तेल विपणन कंपनियों ने लोगों को कुछ राहत देते हुए डीजल के दाम में कटौती की है। हालांकि पेट्रोल के दाम मेंलगातार दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में डीजल की कीमत 16 पैसे प्रति लीटर कम की गई है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। बता दें कि कच्चे तेल की कीमतें पांच महीने की उंचाई के करीब जा चुकी है।
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 82.08 रुपये | 73.40 |
कोलकाता | 83.57 रुपये | 76.90 |
मुंबई | 88.73 रुपये | 79.94 |
चेन्नई | 85.05 रुपये | 78.71 |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने से आने वाले समय में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
इंडियन ऑयल के अनुसार आज चार बड़े महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.05 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। दाम घटाने के बाद उक्त चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.40 रुपये, 76.90 रुपये, 79.94 रुपये और 78.71 रुपये प्रति लीटर रह गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------