कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच पुलिस पर हमले की वारदात नहीं रूक रही है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना का है। यहां स्थानीय लोगों और पुलिस की बुधवार को झड़प हो गई। इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग राशन न मिलने के कारण प्रदर्शन कर रहे थे।
बुधवार को नॉर्थ 24 परगना में लोग सड़कों पर आ गया और सरकार से राहत सामग्री और खाने-पीने के सामान की मांग करने लगे। विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख बादुरिया पुलिस स्टेशन के जवानों ने भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया। विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौक पर बसिरहत के एसडीपीओ रवाना हो गए हैं। साथ ही अधिक संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। पुलिस पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। आज ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच जमकर पथराव हुआ। लॉकडाउन का पालन कराने की गई पुलिस के साथ कहासुनी के पथराव किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------