नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोविड-19 (COVID-19 ) के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (सोमवार सुबह 8 बजे से लकेर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना संक्रमण के 12584 नए मामले सामने आए हैं. 18 जून के बाद यह एक दिन में आए सबसे कम नए मामले हैं. 18 जून को देश में 12,881 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10479179 हो गई है. मरीजों के ठीक होने की ऊंची दर के चलते देश में इस महामारी के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त 2 लाख 16 हजार 558 एक्टिव केस हैं. जोकि कुल मामलों का महज 2.07 फीसदी है. वहीं इस दौरान 167 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 151327 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19 ) के 18,385 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. देश में अब तक इस महामारी के 1011294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 (COVID-19 ) के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर आज की तारीख में सुधरकर 96.49 फीसद हो चुकी है.
बताते चलें कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध का आगाज करते हुए देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके मद्देनजर ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन की पहली खेप आज सुबह ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना की गई. पुणे हवाईअड्डे से इन वैक्सीन को हवाई मार्ग के जरिए भारत के अन्य हिस्सों में पहुंचाया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह 10 बजे कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------