नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): महामारी का रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड बनाने का ऐलान किया है। ठगों ने इससे मिलते-जुलते नाम से अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये हैं। इसका संज्ञान लेते हुए अब दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
इस संबंध में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय के मुताबिक प्रधानमंत्री राहत कोष में धन जमा करने के लिए जो यूपीआई आईडी है, वह PMCARES@SBI है। उन्होंने बताया कि फ्रॉड करने वालों ने एक फर्जी अकाउंट
MCARE@SBI नाम से बनाया है। इसमें असली आईडी में से एस हटा कर फर्जी अकांउट बनाया गया और फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की गई।
डीसीपी ने कहा कि यह अकाउंट सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया, जिसके बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज किया है। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि जो फर्जज़् अकाउंट है, उसे ब्लॉक करवा दिया गया है। साइबर सेल के डीसीपी ने जनता से असली यूपीआई आईडी PMCARES@SBI पर ही फंड डोनेट करने की अपील की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------