नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकने लिए लंबी दूरी की ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी सहित सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। अभी केवल 400 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। 22 मार्च से 31 मार्च तक कोलकाता मेट्रो को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 324 मामले सामने आ चुके हैं और मुंबई व बिहार के पटना में एक-एक शख्स की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को रात 10 बजकर 45 मिनट 315 मामलों में 22 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------