नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच कोविड 19 महामारी के खिलाफ जारी जंग में केंद्र सरकार ने निजी सुरक्षा उपकरण और डायग्नॉस्टिक किट की मांग में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का मानना है कि आने वाले 2 महीनों में करीब 2 करोड़ 70 लाख एन-95 मास्क, 1 करोड़ 50 लाख सुरक्षा उपकरण, 16 लाख डायग्नॉस्टिक किट और 50 हजार वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी।
फिक्की के प्रतिनिधियों ने भी इस बैठक में भाग लिया। बताया गया कि जून 2020 तक 27 मिलियन (2 करोड़ 70 लाख) एन-95 मास्क, 1.6 मिलियन (16 लाख) टेस्ट किट और 15 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) सुरक्षा उपकरण की मांग का अनुमान है और इन्हें खरीदने को लेकर काम किया जा रहा है। इसके अलावा जून महीने तक 50,000 वेंटिलेटर्स की मांग का आकलन लगाया गया है। इनमें से 16,000 वेंटिलेटर पहले से मौजूद हैं, और 34,000 वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि विदेश से वेंटिलेटर और अन्य सुरक्षा उपकरण की खरीद के लिए विदेश मंत्रालय ने संज्ञान लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------