नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लॉकडाउन में भारतीय रेलवे एक जून से 100 जोड़ी ट्रेन चलाने जा रहा है। आज से सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग भी शुरु हो रही है। लेकिन खास बात यह है कि सभी 100 जोड़ी ट्रेन के लिए आपको जनरल कोच के लिए भी रिजर्वेशन कराना होगा। यह पहला मौका है जब जनरल कोच में भी सीट के लिए बुकिंग हो रही है। आरएसी को भी सभी ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा। एसी, एसएल, चेयर कार और जनरल के लिए बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। बुकिंग आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे से शुरु हो गई है।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के सर्वर में सभी 100 जोड़ी ट्रेन की फीडिंग की जा रही है। इसलिए हो सकता है कि शुरुआत के एक-दो दिन टिकट बुक कराने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यात्री थोड़ा सब्र रखें। जब 15 जोड़ी ट्रेनें शुरु की गईं थी तो तब भी शुरुआत में बुकिंग में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 200 स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग आज सुबहर 10 बजे से शुरू हो गई। इन ट्रेनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का होगा। यानी आप 1 महीने पहले टिकट बुक कर सकते हैं। नॉन-एसी ट्रेनों के लिए केवल ई-टिकट ही बुक किए जाएंगे। आप आईआरटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ई-टिकट बुक कर सकते हैं। रिजर्वेशन काउंटर या किसी भी रेलवे स्टेशल पर टिकटों की बुकिंग नहीं होगी। इसके अलावा, एजेंट्स के जरिए भी टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे। ट्रेन में हर क्लास का किराया सामान्य किराया होगा जो ऐसी मेल/एक्सप्रेस/जनशताब्दी टाइप ट्रेनों में होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------