यह सिर्फ एक अभ्यास है: डिप्टी कमिश्नर
जालंधर, 7 मई (वीकैंड रिपोर्ट) Blackout In Jalandhar : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 7 मई को अभ्यास किया जा रहा है। डा.अग्रवाल ने बताया कि जालंधर जिले में यह अभ्यास 7 मई को रात 8 से 9 बजे तक चलाया जाएगा।
Blackout In Jalandhar : ब्लैकआउट के दौरान क्या करें
Blackout In Jalandhar : उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के दौरान सभी क्षेत्रों की लाइटें बंद रहेंगी तथा जिलावासियों से भी अनुरोध है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें। यदि किसी कारणवश उन्हें लाइटें जलानी ही पड़े तो उन्हें अपनी लाइटें इस प्रकार चलानी चाहिए कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कैमरे की लाइटें, जो अंधेरा होने पर स्वचालित रूप से चालू हो जाती हैं, उन्हें भी इस दौरान बंद कर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरा दिखाई दे।
Blackout In Jalandhar : इस दौरान, यदि कोई सड़क पर वाहन चला रहा है, तो उसे लाइटें बंद कर सड़क से हट जाना चाहिए, तथा किसी कच्ची सड़क पर वाहन रोक देना चाहिए।
Blackout In Jalandhar : उन्होंने कहा कि यह सिविल डिफेंस द्वारा एक अभ्यास के तौर पर किया जा रहा है और इस दौरान किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------