प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट): यूपी की चर्चित और मिस्ट्री टीचर अनामिका शुक्ला के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर कई जिलों में फर्जी शिक्षकों के नौकरी करने का मामला सुखिज़्यों में छाया हुआ है। शिक्षा विभाग की जांच पड़ताल में अनामिका शुक्ला के कई महत्वपूण शैक्षिक दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कई शिक्षिकायें प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों में नौकरी करते पकड़ में आयी हैं। इन्हीं में प्रयागराज जिले के सोरांव के गोहरी में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी अनामिका शुक्ला के दस्तावेज लगाकर एक महिला के शिक्षिका की नौकरी करने का मामला सामने आया है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी बीच, अनामिका शुक्ला के डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर यूपी के कई जिलों में लोगों ने र्फजी तरीके से नौकरियां पाई हैं। प्रयागराज में अनामिका शुक्ला के डॉक्यूमेंट पर फरुखज़बाद की रीना नौकरी कर रही थी। उसके निवास प्रमाण पत्र से पूरा फजीवज़ड़ा पकड़ में आया है। रीना के निवास प्रमाण पत्र पर राजपालपुर तहसील कायमगंज जिला फरुखाबाद दर्ज है और पिता का नाम चन्द्र भान सिंह दर्ज है। रीना ने अनामिका शुक्ला के शैक्षिक डॉक्यूमेंट लगाकर फुल टाइम साइंस टीचर के रूप में गलत तरीके से कस्तूरबा विद्यालय में संविदा पर नियुक्ति हासिल की थी। अनामिका शुक्ला के डाक्यूमेंट से नौकरी करने वाली महिला का फोटो भी मौजूद है। 16 मार्च के बाद रीना कस्तूरबा विद्यालय नहीं आई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------