जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिसिंग की नई मिसाल पेश करते हुए पंजाब पुलिस के गौरवमयी इतिहास को और गौरवान्वित किया। इस साल जहां पुलिस ने कोरोना काल में अपराध रोकने के साथ साथ लोगों की मदद की, वहीं अपराध और अपराधियों पर भी नकेल कसी। यह कहना है जालंधर (Jalandhar) के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का। वे वर्ष 2020 में जालंधर (Jalandhar) पुलिस की गतिविधियों के बारे में बता रहे थे।
उन्होंने बताया कि जालंधर (Jalandhar) कमिश्नरेट पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए अपने और अपने परिवारों की परवाह किए बगैर लाकडाउन में सबसे आगे रहे। वहीं कर्फ्यू के दौरान लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए अपनी ड्यूटी निभाई और मुसीबत की घड़ी में जालंधर (Jalandhar) कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों के विश्वास को मजबूत किया। इसके अलावा अपराध में कमी आई और यह भी पुलिस विभाग की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आपराधिक मामले
2018 में चेन स्नैचिंग : 39
2020 : 9 केस
2018 मोबाइल छीनने के मामले: 101
2020 : 33 केस
2018 : नकदी /पर्स छीनने के मामले : 169
2020 : 36 वाहन छीनने के 6 मामले दर्ज
2020: कुल मामलों में से 73 फीसद को हल किया गया
2018: सिर्फ 41 फीसद हुए थे हल
2020 : 754 आरोपितो को गिरफ्तार करके 63,750 एमएल शराब, 2.70 लाख मिली शराब, 1.90 करोड़ मिली अंग्रे•ाी शराब और 1448 किलोग्राम लाहन जब्त कर 679 मामले दर्ज किए
2020: अगवा करने, दुष्कर्म, चोरी, झपटमारी, डकैती, फ्राड और अन्य अलग-अलग मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ 3841 केस दर्ज किए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------