नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): ड्रग्स मामले में नाम आने और गिरफ्तारी के बाद कॉमेडियन भारती सिंह को राहत मिलती नहीं दिख रही है। कल गिरफ़्तारी के बाद भारती और उनके पति को को आज मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बिना कोई राहत देते हुए भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है। कपल ने अपने बेल की अर्जी कोर्ट में डाल दी है जिस पर सोमवार यानि आज सुनवाई होनी है। अब यह सोमवार को पता चलेगा कि भारती सिंह को न्यायिक हिरासत से राहत मिल पाती है या नहीं।
भारती सिंह को न्यायिक हिरासत के लिए कल्याण जेल में शिफ्ट किया जाएगा वहीं हर्ष को तलोजा जेल में ले जाया जाएगा। ड्रग्स मामले में भारती सिंह का नाम तब आया जब एक ड्रग पेडलर ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान भारती सिंह का नाम लिया था। भारती सिंह के घर पर शनिवार को छापेमारी कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। जिसके बाद उन्हें और उनके पति को समन भेज दोनों से पूछताछ की गई।
भारती सिंह ने पूछताछ के दौरान गांजा इस्तेमाल करने की बात स्वीकार ली जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर किया गया। उनके पति से एनसीबी ने 12 घंटे तक पूछताछ की और उन्हें आज गिरफ्तार किया गया। एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि दोनों पति पत्नी पर गांजा सेवन का आरोप है और दोनों ने यह बात स्वीकारी है कि वो गांजा का सेवन करते हैं।
भारती सिंह के घर से जिस मात्रा ने ड्रग्स की बरामदगी की गई है वो ‘कम मात्रा’ की श्रेणी में आता है। 100 ग्राम तक गांजा को ‘कम मात्रा’ कहा जाता है जिसके लिए या तो 6 महीने जेल की सजा या 10, 000 रुपए जुर्माना का प्रावधान है। भारती सिंह को NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की बहस तेज हो गई और एनसीबी लगातार बड़े से लेकर छोटे कलाकारों पर अपना शिकंजा कस रही है। अब तक इस मामले में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल, फिरोज़ नाडियाडवाला आदि का नाम आ चुका है।