चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब वासियों को अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए बैसाखी के पवित्र मौके पर 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे अपने-अपने घरों से जानलेवा कोविड -19 पर राज्य की जीत के लिए अकाल पुरुष के आगे अरदास करने की अपील की है।
बैसाखी के त्योहार की पूर्व संध्या पर पंजाब के लोगों के नाम एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर इस बार की बैसाखी पहले की अपेक्षा अलग है, जिस कारण लोग विशाल भीड़ के रूप में रिवायती जोशो-खरोश से इस त्योहार को मनाने के लिए बाहर नहीं निकल सकते।
उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सभी का अपने घरों में रहना बहुत जरूरी है और बैसाखी के पवित्र दिवस को राज्य से कोविड -19 के खात्मे के लिए अरदास करके मनाया जाए। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि कमेटी की तरफ से भी लोगों को अपील की गई है कि वह इस साल बैसाखी मनाने के लिए इकठ्ठे न हों या बाहर न निकलें।
उन्होंने डाक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य, सफाई कर्मचारियों, पुलिस, राजस्व विभाग, धार्मिक संस्थाओं, एनजीओ समेत इस संकट में संघर्ष कर रहे प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया, जो जान जोखिम में डाल कर फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------