करनाल (वीकैंड रिपोर्ट): 1960-70 के दशक में कुत्ते मैं तेरा खून पी जाउंगा डायलॉग बोलने वाले लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का जीटी रोड स्थित ही-मैन रेस्टोरेंट सील कर दिया गया है। करनाल नगर निगम ने ढाबे पर सीलिंग की कार्रवाई करते हुए नोटिस लगा दिया है। गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को खुद हीमैन के बतौर ख्याति पा चुके धर्मेंद्र ने रिबन काटकर इस ढाबे का उद्घाटन किया था। नगर निगम ने पुलिस बल साथ लेकर ढाबे पर सिलिंग की कार्रवाई की है।
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेंंद्र ने अपनी हीमैन रेस्टोरेंट श्रृंखला की शुरुआत करनाल से की थी। 14 फरवरी को करनाल जीटी रोड हाईवे पर नई अनाज मंडी के सामने रेस्टोरेंट खोला गया था। शुक्रवार को ढाबे के बाहर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई। प्रशासनिक अमले को देखकर स्टाफ और ग्राहक घबरा गए। सभी को रेस्टोरेंट से बाहर जाने के लिए कहा गया। इस बीच स्टाफ से प्रशासन की बातचीत हुई। हालांकि प्रशासन ने एक न सुनी और ढाबे को खाली करवा लिया गया।
Actor Dharmendra's daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news He-Man Restaurant jalandhar news news from india news from punjab punjab news Seal weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport