देवास (वीकैंड रिपोर्ट): देवास में स्टेशन रोड के नजदीक दो मंजिला मकान गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। मकान के मलबे में कई लोग दब गए थे। देर रात एनडीआरफ के रेस्क्यू में एक युवक को तो बचा लिया गया लेकिन 10 माह का बच्चा और युवती दोनों की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि मंगलवार की शाम स्टेशन रोड के पास एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया था। शुरुआती दौर के रेस्क्यू में पुलिस और नगर निगम की टीम ने 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। रात में भोपाल से एनडीआरएफ की टीम ने आकर मोर्चा संभाला और देर रात रेहान नाम के एक युवक को सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्य से इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सिमरस पिता फिरोज (23) और आहिल पिता आदिल शेख(10 माह) के रुप में हुई है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------