जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस के छात्रों ने IKG-PTU Nov-2019 परीक्षा में ८७ मेरिट पदों को प्राप्त करके परिसर में ख्याति प्राप्त की। यह उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति, छात्रों द्वारा की गई मेहनत तथा कालेज में नियमित रूप से करवाए जा रहे क्विका प्रतियोगिता Group Discussion तथा Power Point Presentation प्रतियोगिता से संभव हुई। प्रभावी अध्ययन के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हम उन्हें शैक्षणिक स्कोर के आधार पर फीस में छूट और २० किमी. तक फ्री ट्रांसपोर्टेशन प्रदान करते हैं। ८७ मेरिट पोजीशन होल्डर्स में से हमारे २९ टॉपर्स होटल मैनेजमैंट विभाग, २२ मैनेजमैंट विभाग, १७ एग्रीकल्चर, १५ MLS तथा ४ टॉपर्स आईटी विभाग में से हैं।
डा. अनूप बोरी (अध्यक्ष, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप), डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स), प्रो. दीपक पाल (प्रिंसीपल-एचएम विभाग) और सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------