नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों की वजह से विदेश में फंसे 13 देशों में 64 उड़ानों के जरिए 14800 से करीब भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने प्लान तैयार किया है। समुदाय के नेताओं ने भारत सरकार के कदम का स्वागत किया। सरकार ने एलान किया कि विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए विशेष उड़ानों से मदद की जाएगी जो सात मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी और 13 मई तक उड़ानें संचालित हो सकती हैं।
पहले दिन में 10 उड़ानें चलाई जाएंगी और 2300 भारतीय देश लौटेंगे। दूसरे दिन नौ देशों से 2050 भारतीय चेन्नई, कोच्चि, मुंबई, अहमदाबाद, बंगलूरू और दिल्ली लौटेंगे। तीसरे दिन 13 देशों से करीब 2050 भारतीय चेन्नई, कोच्चि, मुंबई, लकनऊ और दिल्ली आएंगे। चौथे दिन अमेरिका, यूएई और लंदन जैसे आठ देशों से 1850 भारतीयों को वापस लाने की योजना है।
इस संदर्भ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन विशेष उड़ानों का संचालन एयर इंडिया और उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी। वे 12 देशों संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान से भारतीयों को वतन वापस लेकर आएंगी।
14 64 special flights 800 Indians stranded daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in 13 countries jalandhar news news from india news from punjab punjab news to start evacuating weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport