नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाऊन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है और ऐसे में अगले 15 दिनों तक और लोगों को घरों में बंद रहना होगा। हालांकि, इसमें कुछ राहत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ पहले लॉकडाउन से ही अलग-अलग राज्यों और शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों, स्टूडेंट्स, पर्यटकों को भी केंद्र सरकार ने राहत दी है और उन्हें उनके घर पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं। इन 6 स्पेशल ट्रेनों को Shramik Special Train नाम दिया गया है। इन ट्रेनों में लोगों को बिना किराया लिए उनके राज्यों तक पहुंचाया जाएगा जहां से राज्य सरकारें लोगों को घर पहुंचाएंगी।
भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, Shramik Special Train चलाने का फैसला किया गया है और इन ट्रेनों को चलाने में स्थानीय डीएम और डीआरएम सहयोग करेंगे। इनकी जानकारी झोनल सीपीआरओ से ली जा सकती है। इस लिस्ट में पहली ट्रेन शुक्रवार सुबह हैदराबाद से झारखंड के हटिया स्टेशन के लिए चली। उसके बाद अन्य गंतव्य के लिए अतिरिक्त पांच ट्रेनें चलीं। जिन राज्यों के लिए ट्रेनें चली हैं वे झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा हैं। शुक्रवार से जो ट्रेनें शुरू हुई हैं उनमें हैदराबाद के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया, महाराष्ट्र के नाशिक से मध्यप्रदेश के भोपाल, अलुवा से भुवनेश्वर, नाशिक से लखनऊ, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया रूट शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------