लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर प्रदेश में आसमान से मौत बरस रही है। मौसम और प्राकृतिक आपदा से 13 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए हैं। मौसम की मार झेल रहे यूपी के लोगों के लिए जान का खतरा भी बढ़ गया है। रविवार देर शाम सूबे के विभिन्न इलाकों में बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हो गए थे। आधिकारिक रिपोटज़् में कहा गया था कि कानपुर, फतेहपुर में 7-7, झांसी में 5, जालौन में 4, हमीरपुर में 3, गाजीपुर में 2 और जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात और चित्रकूट में एक-एक शख्स की मौत हो गई। इसके अलावा देवरिया, कुशीनगर और अंबेडकरनगर में सांप के काटे जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर दुख जताते हुए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को हर परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया था। सीएम ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा था कि घायल लोगों को ठीक इलाज मिले और राहत कार्यों में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------