वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट): OpenAI Fires Sam Altman : चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI ने को-फाउंडर और CEO सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया है। बताया जाता है कि बोर्ड को ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है। ऑल्टमैन के बाहर निकलने के साथ, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती अंतरिम CEO की भूमिका निभाएंगी। कंपनी परमानेंट CEO की सर्च भी जारी रखेगी।
OpenAI Fires Sam Altman : इसके अलावा, OpenAI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन बोर्ड के चेयरमैन के रूप में पद छोड़ देंगे। 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट के जरिए कई काम किए जा सकते हैं। चैटजीपीटी के जरिए मुश्किल सवालों का आसान जवाब जाना जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी को OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया है। सैम ऑल्टमैन के अलावा इस कंपनी के पांच और को-फाउंडर्स हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------