टेक्नोलॉजी डेस्क/नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Instagram New features : फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर आपको अब जल्द ही रीपोस्ट (Repost) का ऑप्शन मिलने वाला है। यह फीचर्स ट्विटर के री-ट्वीट फीचर्स की तरह काम करेगा, जिसमें एक यूजर्स के ट्वीट को अन्य यूजर्स द्वारा अपनी प्रोफाइल पर री-ट्वीट करने की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें : Google Alert : गूगल पर इन चीजों को कभी न करें सर्च, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा
फेसबुक पर भी यूजर्स को अन्य यूजर्स की पोस्ट को शेयर करने की सुविधा मिलती है। दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम Repost फीचर्स की कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्टिंग भी कर रहा है। बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने प्राइवेसी फीचर्स में नए बदलाव करते हुए कई सिक्योरिटी फीचर्स को एड किया था।टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने यह कंफर्म किया है कि वह अपने नए रीपोस्ट फीचर्स को कुछ यूजर्स के साथ टेस्ट करने वाले हैं।
Instagram New features : रिपोर्ट में इंस्टाग्राम के प्रवक्ता का हवाला देकर लिखा गया कि, हम इंस्टाग्राम पोस्ट को फिर से शेयर (रीपोस्ट) करने पर काम कर रहे हैं। साथ ही स्टोरी को भी री-शेयर करने के बारे में विचार कर रहे हैं, कि कैसे री-शेयर करने के बाद भी ऑरिजनल क्रिएटर्स को उसके काम का क्रेडिट मिल सके। मेटा ने अब तक इस फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।