नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): World Cup 2023 Final Tickets : विश्प कप क्रिकेट अंतिम चरण में है। कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया इस विश्व कप में अभी तक अजेय है, उसकी नजर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर लगातार 10वीं जीत पर है। लीग के सभी नौ मैच जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल खेलने उतर रही है, वहीं कीवी टीम को 9 में से 4 मैचों में हार मिली है। दोनों टीमें बेहद मजबूत हैं।
World Cup 2023 Final Tickets : विराट कोहली ने इससे पहले 3 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल खेले हैं और तीनों में कुल मिलाकर उनका बनाया स्कोर बस 11 रन रहा है. 2011 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने 9 रन जड़े जबकि 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 1-1 रन बनाए हैं। ठीक ऐसा ही खराब रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा का भी है। उन्होंने 2 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल अब तक खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 35 रन बनाए हैं। 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोहित ने 34 रन जबकि 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 1 रन जड़े हैं।