स्पोर्ट्स डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : RCB Twitter Account Hacked : IPL की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स (Franchise Royal Challengers) बेंगलुरु का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ट्विटर अकाउंट से कई ऐसे पोस्ट किए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। RCB की ओर से अब इस को लेकर सफाई भी पेश की गई है। RCB का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद ट्विटर पर NFT से जुड़े कई सारे पोस्ट किए गए। साथ ही प्रोफाइल का नाम और प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया गया। अकाउंट का नाम बदलकर Bored Ape Yacht Club कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Hockey World Cup : टीम इंडिया को झटका, हार्दिक बाहर
RCB Twitter Account Hacked : अकाउंट का नाम और फोटो बदलने के बाद बायो समेत कई बदलाव किए गए। कई पोस्ट अभी भी मौजूद हैं, जिनमें NFT से जुड़ी जानकारी दी गई थी। बता दें कि ऐसा कई बार हो चुका है जब RCB का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो और इस तरह के पोस्ट किए गए हों।