नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : India vs Bangladesh : वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत की टक्कर बांग्लादेश से पुणे में होगी। पुणे में यह मुकाबला दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम लगातार तीन मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरेगी जबकि बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में अब तक 3 में से एक ही मैच जीता है। बांग्लादेश ने 16 साल पहले 2007 के विश्व कप में भारत को हराया था। भारत की नजर जीत के चौके पर होगी जबकि बांग्लादेश 16 साल पुराना इतिहास दोहराने की कोशिश करेगा।
India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं। टीम इंडिया को केवल एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हार मिली थी। इसके बाद 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। खास बात यह कि इन चारों ही मौकों पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------