नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : BCCI New Announcement : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में महिला-पुरुष क्रिकेटर्स सैलरी (Women and Men Cricketers Salary) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति (Salary Equity Policy) के कार्यान्वयन की घोषणा करते हुए कहा कि अब दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान होगी।
यह भी पढ़ें : North Politics Story : मिल्क बार वाले ने किया नॉर्थ हलके के नेता जी का बेड़ागर्क
BCCI New Announcement : क्रिकेट बोर्ड के महासचिव जय शाह ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अब भारतीय महिला क्रिकेटरों को पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट के लिए INR 15 लाख, ODI के लिए INR 6 लाख और T20I के लिए INR 3 लाख मैच फीस होगी।