मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – BCCI Meeting… टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि BCCI रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने के मूड में है, वो इस पर विचार कर रहा है। हाल के दिनों में कई खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बनाकर खुद को IPL के लिए बचाकर रखते देखा गया है।
BCCI Meeting… खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट के ऊपर IPL को तरजीह देने के इसी सोच को देखते हुए अब BCCI भी अपने एक इरादे को अमलीजामा पहना सकती है, जिसके तहत टेस्ट मैच की फीस में इजाफा देखने को मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन के टीम मैनेजमेंट के बार-बार घरेलू क्रिकेट में खेलने के कॉल को नजरअंदाज करने की घटना से सबक लेते हुए BCCI ने फिर से टेस्ट मैच की सैलरी को लेकर विचार करने का मन बनाया है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, “उदाहरण के लिए, यदि कोई एक कैलेंडर वर्ष में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है, तो उसे वार्षिक रिटेनर अनुबंध के अलावा, अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी अधिक लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिए आएं। यह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक अतिरिक्त लाभ होगा।” रोहित शर्मा ने भी रांची टेस्ट मैच के बाद बयान दिया था कि जिस खिलाड़ी के अंदर टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख है, वह दिख जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------