इंदाैर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ind vs Aus Test Match : ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला थी। उसने मैच के तीसरे दिन (शुक्रवार) को 78 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS : टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी, 197 रनों पर आल आउट आस्ट्रेलिया
Ind vs Aus Test Match : दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। आज की जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में जगह बना ली है। 76 रनों के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से इकलौता विकेट आर. अश्विन ने हासिल किया।