स्पोर्ट्स डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : AFG vs IRE T20 World Cup : टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने के बाद ग्रुप 1 की अंक तालिका में आयरलैंड तीन मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है वहीं अफगानिस्तान ने इतने ही मैचों में दो अंक जुटाये हैं।
यह भी पढ़ें : PAK Vs ZIM : भारत की हुई दूसरी जीत, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया
दोनो टीमो का यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले आयरलैंड की टीम इंग्लैंड को पांच रन से हरा कर बड़ा उलटफेर कर चुकी है हालांकि अपने शुरूआती मैच में उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर अफगानिस्तान को इंग्लैंड ने हराया था वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में उसे एक अंक से खाता खोलने का मौका मिला है।
AFG vs IRE T20 World Cup : मौजूदा विश्वकप अब तक पांच बड़े उलटफेरों का गवाह बन चुका है जिसमें कल यानी गुरूवार को खेला गया पाकिस्तान और जिम्बावे के मुकाबला भी शामिल है। पाकिस्तान को रोमांचक मैच में मात्र एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस लिहाज से दोनो टीमो के बीच इस मुकाबले को काफी अहम माना जा रहा था।