मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा भाग्य भावगत गोचर में होंगे। जिससे आपके सुख एवं सौभाग्य में लगातार वृद्धि होगी। घर परिवार के साथ सहमति का फायदा होगा। आपकी ख्याति एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि की स्थिति होगी। हालांकि घर के देख-रेख एवं वाहन या फिर किसी मातृ तुल्य महिला के सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। पे्रम संबंध सामान्य होंगे।
वृषभ: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा गोचर में होगे। जो आपको किसी खुफिया एवं कूटनीति के क्षेत्रों में बढ़त देगा या फिर किसी संस्था के साथ निवेश एवं हिस्सेदारी को खरीदने की अंतिम दौर की बैठक हो सकती है। धन व्यय अधिक होगा। सेहत में पीड़ा एवं खुजली की स्थिति हो सकती है। पे्रम संबंधों को बनाये रखने की चुनौती होगी।
मिथुन: आज इस राशि के दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको कारोबारी जीवन मे पुन: जान फूंकने का काम करने वाला होगा। जिससे आप अपने व्यापार से लाभ कमाने और उसे प्रसारित करने में व्यस्त होंगे। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। किन्तु सम्पत्ति एवं भवन के मामलों में परेशान होंगे। आज किसी परिजन को कटु शब्द न कहें।
कर्क: आज इस राशि के रोग भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको सैन्य, सुरक्षा, प्रबंधन एवं राजनीति के क्षेत्रों में अधिक मेहनत कराने वाला होगा। हालांकि कुछ दिये धन को प्राप्त करने और लिये हुये धन को देने मे सक्षम होंगे। न्याय, शल्य चिकित्सा के क्षेत्रों में सफल होंगे। पे्रम संबंधों में साथी की बातों को लेकर लंबी चौड़ी शिकायत होगी।
सिंह: आज इस राशि से सुत भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको किसी प्रतियोगी एवं खेल के क्षेत्रों में अच्छी तरक्की देने की स्थिति को देगा। अभिनय एवं फिल्म के क्षेत्रों में आपको बढ़त हासिल होगी। आज संतान पक्ष आपको सुनने और सहयोग देने में दिलचस्प होंगे। आमदनी आती होगी और अनिभनय के क्षेत्रों मे ख्याति होगी।
कन्या: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जिससे आप अपने प्रतिस्पर्धी को पीछे छोडऩे में लगे हुये होंगे। यदि आप किसी सरकारी एवं प्राईवेट संस्था में सेवा दे रहे हैं। तो आपको और मेहनत की जरूरत होगी। हालांकि कोई आपके प्रतिक्षा एवं योगदान की अनदेखी कर देगा। आमदनी कमतर होने से परेशान होंगे।
तुला: आज इस राशि से पराक्रम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने रूचि के अनुसार किसी काम को पूरा करने में सक्षम होंगे। चाहे वह भौतिक सुखों की बात हो या फिर कोई राजनीतिक एवं सामाजिक सरोकार के कार्य हो आज सफल होंगे। प्रयासों को जारी रखें। सेहत सामान्य होगी। घर में किसी बुजुर्ग को लेकर परेशान होंगे।
वृश्चिक: आज इस राशि से धन भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आप अपने आय को और पुष्ट एवं उच्च करने मे लगे हुये होंगे। धन कमाने के अधिकांश प्रयासों को आज सफलता होगी। किसी अधिकारी के साथ कार्य एवं उत्पादन को बढ़ाने की अंतिम दौर की बैठक होगी। प्रवास एवं विदेश मामलों में परेशान होंगे। ध्यान देने की जरूरत होगी।
धनु: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आपकी शारीरिक परेशानी समाप्त होगी। आप अपने सेहत को और पुष्ट करने में ध्यान देंगे। हालांकि वैवाहिक जीवन की सूझबूझ में इजाफा होगा। जिससे प्रसन्न होंगे। कारोबार को और उच्च बनाने की कोशिश सफल होगी। धन निवेश की हिस्सेदारी को लेकर परेशान होंगे।
मकर: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप क्रमबद्ध तरीके से आपके कामों को करने में जोर देंगे। आज कोई विवाद एवं बाहरी काम को पूरा करने को लेकर परेशान होंगे। ऐसे में आपको एक तरफा निर्णय करने से बचने की जरूरत होगी। सेहत में आज यह गोचर कष्ट देने वाला होगा। धन व्यय अधिक होगा।
कुम्भ: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का गोचर बना हुआ होगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अच्छा ध्यान होगा। हालांकि पत्नी एवं बच्चों के साथ समांजस्य होगा। यदि कोई पे्रम संबंध हैं, तो आज वह अनायास ही मधुर होंगे। निवेश एवं विदेश के कामों में परेशान होंगे।
मीन: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने उत्पादन एवं विक्रय लक्ष्य को अर्जित करने में अधिक सक्रिय होंगे। सेहत के लिये दिन कुछ खास नहीं होगा। संतान पक्ष को लेकर गुस्से में होंगे। ऐसे में आपको धैर्य एवं विवेक से काम लेने की जरूरत होगी। अभिनय को निखारने के लिये और मेहनत करनी होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------