
मेष: आज के दिन को आप एक अवसर की तरह लेने में लगे हुए होंगे। आप देखेंगे कि आज आपके समाजिक जीवन में प्रतिष्ठा की स्थिति बनी हुई होगी। आज आप कई मायनों में भाग्य शाली होंगे। नौकरी के क्षेत्रों में कुछ कामों को पूरा करने की लगातार चुनौती बनी हुई होगी। सेहत में सांस व रक्त पीड़ाएं होंगी। वृषभ: आज का दिन आपके लिए एक अवसर की तरह होगा जिससे आप प्रसन्न होंगे। आज आपको जहां आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त होगी। वहीं धन निवेश में भी लाभ होगा। हालांकि आप आज अपनो के मध्य कुछ बातों को लेकर परेशान होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं होगा। मिथुन: आज आप अपने कारोबार को और बढ़ाने मे लगे हुए होंगे। हालांकि आज संबंधित लोगों से सहयोग होगा। किन्तु संसाधनों को जुटाने में कुछ और समय देना होगा। आज आपका स्वास्थ्य पहले की तुलना में अधिक अच्छा होगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। भूमि मे विवाद होंगे। कर्क: आज आप किसी भवन को किराये पर देने के लिए तत्पर होंगे। आज संबंधित संस्था व व्यक्ति के साथ अंतिम दौर की बाते होंगी। जिससे आगे के मागज़् तय होगे। हालांकि आज उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको अधीनस्थ्य कर्मचारियों को और समय देना होगा। स्वास्थ्य में सिर दर्द व दांत की पीड़ाएं होंगी। सिंह: आज का दिन आपको शैक्षिक क्षेत्रों में उन्नति देने वाला होगा। जिससे आप अध्ययन के क्षेत्रों में पहले से अधिक सक्रिय होंगे। आप देखेंगे कि आज संतान पख को वैवाहिक सूत्रों से जोडऩे में प्रगति होगी। आज लोगों से इस बात की चर्चा उठाएंगे। आज आपकी आय बढ़ी हुई होगी। किन्तु किसी रिश्तेदार से परेशानी होगी। कन्या: आज आप अपने कार्य स्थल मे सकारात्मक वातावरण देखकर प्रसन्न होंगे। जिससे आगामी योजनाओं को पूर्ण करने में प्रगति की स्थिति होगी। आज आपका स्वास्थ्य पहले से तंदुरूस्त बना हुआ होगा। आपकी कार्मिक क्षमताएं नहीं प्रभावित होंगी। हालांकि आज कुछ आमदनी को बढ़ाने की कठिनाई रहेगी जिससे परेशान होंगे। तुला: आज आप अपने सगे भाई-बहनों से मिलजुल कर चलने के लिए राजी होंगे। जिससे आपको पारिवारिक एकता का पूरा लाभ होगा। आज काम-काजी जीवन में बेहतरी के लिए कुछ नए उपायों को आजमाना चाहेंगे। हालांकि इसके बाद भी आज तनाव व दबाव का माहौल बना हुआ होगा। जिससे परेशान होंगे। वृश्चिक: आज के दिन की जरूरतों को पूरा करने के लिए आज आपको कई मामलों में अधिक धन व्यय करना होगा। हालांकि आपको पहले इसके लिए कुछ भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। आज धन निवेश व विदेश मामलों में फायदे की स्थिति होगी। निजी संबंधों में साथी आपकी बातों से अचानक ही नाराज होगा। धनु: आज आप एक खुशहाल जीवन स्तर की तरफ बढ़ते हुए होंगे। आपकी जहां कार्मिक क्षमताएं अच्छी होंगी। वहीं आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। जिससे आप कई कामों को तय समय से करते हुए होंगे। यदि आप अविवाहित है, तो आज आपके विवाह के बारें में चचार्एं और तेजी से होगी। हालांकि बाहर के कामों में चिंता होगी। मकर: आज आप बढ़ते हुए खर्च को कुछ कम करने के लिए सोचेंगे। किन्तु आप देखेंगे कि इसका कोई खास असर नहीं हो रहा है। अत: आप धन प्रबधंन के बारे में सोचेंगे जिससे कुछ और पूंजी जोड़ी जा सके। जिससे योजनाओं को अंतिम रूप देने की पहल तेज होगी। हालांकि आप निजी संबंधों से ज्यादा खुश नहीं होंगे। कुम्भ: आज का दिन कई मामलों में अच्छा साबित होगा। आज आप एक ओर जहां पढऩे-लिखने के कामों में तेजी का दौर देखेंगे। वहीं आय के स्रोतों से अच्छा लाभ होगा। आज आप जरूरी उपकरणों की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे हुए होगे। प्रेम संबंधों में पहले के मुकाबले अधिक चाहत होगी। बाहर के कामों में परेशानी होगी। मीन: आज का दिन जहां कार्मिक स्तर को सुधाने के लिए अनुकूल होगा। वहीं नौकरी पेशा के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त देने वाला होगा। हालांकि आपकी शारीरिक क्षमताएं पहले के मुकाबले अच्छी होंगी जिससे हौंसले बुलंद होंगे। आज भवन व वाहन के मामलों में अधिक प्रगति होगी। किन्तु मनोरंजन के कामों में चिंताएं होंगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










