मेष: आज आप अपने कार्मिक कौशल को निखारने में ध्यान देते हुए होंगे। जिससे कामों को अच्छी तरह से करने में सफल होंगे। किसी मित्र के साथ आज एक लंबे अन्तराल के बाद मिलकर प्रसन्न होंगे। उनका हालचाल जानने की उत्सुकता होगी। आय के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। पे्रम संबंध अच्छे होंगे।
वृषभ: आज आप अपने कामों को फुर्ती के साथ करने में लगे हुए होंगे। आज आपको पदोन्नति हेतु नामित किए जाने के योग होगे। किन्तु निजी संबंधों में बढ़ते हुए तनाव से आपके मन में आशान्ति की स्थिति उभर सकती हैं। धैर्य के साथ आगे बढऩे की जरूरत होगी। आज कहीं आने जाने के लिए परेशान होंगे।
मिथुन: आज आप पहली दफा किसी स्थान की यात्रा में जाने के लिए तैयार होंगे। हालांकि किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ होने से आपकी आवा-जाही की मुश्किलें कम होंगी। निजी व सरकारी क्षेत्रों में यदि आप साक्षात्कार के लिए जा रहे हैं। तो सफल होंगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में परेशानी का स्तर बढ़ सकता है।
कर्क: आज अपने पिता से किसी सम्पत्ति व निर्णय के बारे में जानने के लिए तैयार होंगे। उनका सहयोग आपको पूरी तरह प्राप्त होगा। वसीयत व भूमि के मामलें में आज कोई बड़ी कामयाबी आपके हाथ लग सकती है। किन्तु सेहत के लिए आज का दिन पीड़ा देने वाला होगा। आपको कुछ उपचार लेना होगा।
सिंह: आज के दिन को आप और खास बनाने के लिए तत्पर होंगे। जिससे योजनाओं को तय समय में पूरा करने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चुके हैं। आपकी सेहत सुखद होगी। किन्तु अदालती मामलों को लेकर पुन: मंथन करना होगा। जिससे आप परेशान होंगे।
कन्या: आज आपको किसी मेले व वार्षिक उत्सव में शामिल होने के लिए जाना होगा। आपको वहां समय से पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। आज का दिन सेहत के लिए कुछ प्रतिकूल होगा। आपको किसी डाक्टर की सलाह लेने की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में पुरानी बातों से किरकिरी होगी।
तुला: आज का दिन आपको दोहरे लाभ के संकेत देने वाला होगा। जिससे आप एक तरफ अपने आय को और उच्च करने में सक्षम होंगे। वहीं दूसरी तरफ तकनीक व फिल्म के ज्ञान को पुख्ता करने में लगे हुए होंगे। आप बच्चों की प्रगति से पहले से थोड़ा खुश जरूर होंगे। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।
वृश्चिक: आज आपको किसी कार्यालय के आमंत्रण में जाना होगा। आप किसी समूह के साथ मिलकर अपने आपको मजबूत करने में लगे होंगे। जिससे लागत व जोखिमों को कम करने में अच्छी प्रगति होगी। आज आपका स्वास्थ्य पहले और अच्छा होगा। यदि कोई बीमारी हैं। धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहें।
धनु: आज जहां अपने कार्मिक लक्ष्य को भेदने में सफल होंगे। वहीं धार्मिक लक्ष्य को भेदने में लगे हुए होंगे। आप किसी देव स्थान में जाने के लिए तैयार होंगे। भाई के साथ आज कुछ बातों में सहमति होगी। जिससे घर के कामों को पूरा में सक्षम होंगे। किन्तु आपके सेहत में चर्म रोग व सांस की परेशानी होगी।
मकर: आज वो आपसे और आप उनसे मिलने के लिए उत्सुक होंगे। आपके दिल में कुछ नए अरमा खिले हुए होंगे। हालांकि इस दिशा में आपको लगातार परेशान होना होगा। क्योंकि जहां कार्मिक बाध्यता आपको परेशान कर सकती हैं। वहीं सामाजिक व पारिवारिक परिधि से बाहर होने की चिंता बनी हुई होगी।
कुम्भ: आज आप कुछ ऐसे कामों को अकेले ही करने को तैयार होंगे। जो कि योजनाओं से जुड़े हुए हैं। किन्तु कुछ ऐसे मोड़ में जा खड़े होंगे। जहां आपको किसी वरिष्ठ अधिकारी की सलाह की जरूरत होगी। पत्नी व बच्चों के साथ तालमेल का क्रम और बढ़ा हुआ होगा। गृहस्थ जीवन की गाड़ी आगे बढ़ती हुई होगी।
मीन: आज आप किसी बड़ी कम्पनी के साथ परस्पर लाभ व सेवा समझौतों को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर होंगे। जिससे आपको अच्छा लाभ होगा। किन्तु कुछ मन में असंतोष की भावना बढ़ी हुई होगी। जिससे आपकी सेहत में परेशानी की स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में तालमेल का क्रम पहले से कुछ गड़बड़ होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------