श्रीनगर(वीकैंड रिपाेर्ट): अमरनाथ गुफा पर्वतीय स्थान पर है। यह यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 15 अगस्त को संपन्न होगी। अमरनाथ गुफा के लिए बुधवार को 4,600 से अधिक श्रद्धालु जम्मू से रवाना हुए। मंगलवार को 11,456 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। शुक्रवार को करीब 17,000 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि अब तक 67,228 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं। पवित्र गुफा के आसपास पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यह धार्मिक यात्रा दो रास्तों से शुरू हो रही है। पहला अनंतनाग जिले में पहलगाम मार्ग और दूसरा गंदेरबल जिले का बालटाल मार्ग है जो पहलगाम मार्ग से छोटा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------