पंजाब(वीकैंड रिपोर्ट)Weather Update: देश के उत्तरी राज्यों में गर्मी दिनों दिन बढ़ती नजर आ रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 10 जून से 13 जून तक पंजाब से लेकर दिल्ली और कई शहरों में लू चलने की संभावना हैं। वही दूसरी ओर बात करें कर्नाटक महाराष्ट्र, मेघालय में मानसून दस्तक दे चूका हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया हैं।
पंजाब और दिल्ली में मौसम विभाग ने 10 से 13 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा। इस हफ्ते दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसीलिए आप सब अपना जितना हो सके ध्यान रखें और पानी की बोतल जरूर अपने साथ रखें।