चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): देश में मंहगाई बढ़ती जा रही है जिसके कारण दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। अब पंजाब मिल्कफैड की ओर से दुग्ध उत्पादक किसानों से खरीदे गए दूध की कीमतों में 20 रूपये प्रतिकिलो फैट का इजाफा किया गया है। यह इजाफा 11 जून से लागू किया गया है। उक्त जानकारी मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि इस इजाफे का मुख्य कारण पशु खुराक तथा चारे की कीमतों में बढ़ौत्तरी होना है। इस कारण दुग्ध उत्पादकों के बढ़े हुए खर्चे में राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि वेरका ने 21 अप्रैल को 10 रुपये से 20 रूपये तक कीमतों में 21 मई को 20 रूपये प्रति किलो फैट के हिसाब से इजाफा किया था। इस मीटिंग में मिल्कफैड के प्रबंध निदेशक कमलदीप संघा ने बताया कि वेरका की ओर से अपने उत्पादकों को सदैव उचित मूल्य पर दूध उपलब्ध करवाया जाता रहा है।]]>
वेरका दूध की कीमतों में 2 रूपये की बढ़ौत्तरी
By admin4dnr1 Min Read
Previous Articleबिहार में चमकी बुखार का कहर, अब तक 48 बच्चों की मौत
Next Article कलानौर गौशाला में लगी भीष्ण आग