जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Theft in Confectionery Shop : थाना रामा मंडी के अधीन आते क्षेत्र न्यू बेअंत नगर छज्जा सिंह गेट के सामने बनी दुकानों में स्थित श्री राधिका कन्फेक्शनरी की दुकान को चोरों ने निशाना बना दिया। अज्ञात चोर मात्र दो-तीन मिनट में ही ताले तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हो गए और गल्ले में रखी राशि चुरा ली। चोरी की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो रही है।
यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy Case Update : मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका से किया इनकार
Theft in Confectionery Shop : श्री राधिका कन्फेक्शनरी के मालिक अमित ने बताया कि वह जब सुबह 9:00 बजे दुकान पर आए तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। शटर खोलकर उन्होंने गल्ला चेक किया तो पैसे गायब थे। राधिका कन्फेक्शनरी के मालिक के द्वारा थाना रामामंडी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है। उल्लेखनीय है कि इस एरिया में पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं।