दोराहा (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली-लुधियाना हाइवे पर पड़ते दोराहा कस्बे के फ्लाईओवर नजदीक घटे भयानक हादसे में टैम्पू और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान टैम्पू में सवार 2 मजदूर महिलाओं समेत ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के करीब टैम्पू में सवार सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको इलाज के लिए डी.एम.सी अस्पताल लुधियाना, सिद्धू अस्पताल दोराहा के इलावा सिविल अस्पताल पायल और लुधियाना में दाखिल करवाया गया है।
दोराहा थाना के ए.एस.आई. बरजिन्दर सिंह ने बताया कि यह टैम्पू भट्टे की लेबर लेकर मेरठ से मोगा जा रहा था, जिसके अचानक ब्रेक मारने कारण के बाद आ रहे ट्रक ने टैम्पू को टक्कर मार दी और दोनों वाहन हाइवे पर ही पलट गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पू में सवार 15 के करीब सवारियां उछल कर हाइवे पर जा गिरी।
प्राप्त जानकारी अनुसार यह हादसा सुबह 6 बजे के करीब घटा, जब भट्ठे की लेबर लेकर जा रहा एक टैम्पू नंबर एच.आर.बीए-4024, दोराहा नजदीक पहुंचा तो अचानक गलती के साथ मोगा (दक्षिणी बाइपास) को मुडऩे की बजाय सीधा हाइवे पर फ्लाईओवर चढऩे लगा। जिसके एकदम ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक नंबर एच.आर.एस-6417 ने टैम्पू को टक्कर मार दी। इस मौके भारी चीखों की पुकार मच गई।
बाद में दोनों मृतक महिलाओं की पहचान काजल (20 साल) बेटी मुकेश निवासी गांव पावली खाट जिला मेरठ और बाला (45 साल) पत्नी रजिन्दर निवासी गांव ननहेड़ा जिला मुजफर नगर के तौर पर हुई है। जबकि डी.एम.सी अस्पताल लुधियाना में दाखिल गंभीर घायलों की पहचान अंजू (17 साल) बेटी पप्पू और संजोकती (20 साल) बेटी शाम सिंह निवासी गांव लकड़संधा जिला मुजफर नगर के तौर पर हुई है।
जिक्रयोग्य है कि इस हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया, जिस कारण गाडिय़ों-ट्रकों की लम्बी कतारें देखने को मिली और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोराहा पुलिस की तरफ से इस हादसे की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है और लाशें को कब्जे में लेने उपरांत पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना में भेज दी हैं।