सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। पुलिस, स्वास्थ्य, तकनीकी समेत कई विभागों में 13843 पदों पर सरकारी नौकरियां निकालीं गईं हैं। अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो कर्नाटक पुलिस ने कांस्टेबल के 4000 पदों पर आवेदन मांगे हैं। उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य विभाग के 3000 से भी ज्यादा रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। वहीं रेलवे के 13 डिवीजन और पीएसपीसीएल के तकनीकी विभाग के हजारों पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। आइए इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं..
पीएसपीसीएल: जूनियर इंजीनियर, क्लर्क के 2632 पदों पर 31 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 2632 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदकों की भर्ती सहायक लाइनमैन के 1700, क्लर्क के 549, असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के 290, जूनियर इंजीनियर के 75 और रेवेन्यू अकाउंटेंट के 18 पदों पर की जाएगी। 31 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। 1 जनवरी 2021 को जिन अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 37 वर्ष से कम है वे पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर pspcl.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है।
यूपी आयोग ने निकाली सालाना 24 लाख रुपये तक के पैकेज वाली नौकरी, 3620 पदों पर होंगी भर्तियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीडियाट्रिशियन, जनरल सर्जन, गायनकोलॉजिस्ट समेत 15 स्पेशलिस्ट के कुल 3620 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 28 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित आवेदकों को 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
रेलवे: 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने निकालीं हैं बंपर नौकरियां, फौरन करें आवेदन
पश्चिमी रेलवे, मुंबई ने अप्रेंटिस के 3591 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, रतलाम सहित 13 डिवीजन में इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर आदि के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। 25 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास करने वाले अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पुलिस भर्ती 2021: कांस्टेबल के 4000 पदों पर होंगी भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
कर्नाटक पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कांस्टेबल (सिविल) पुरुष एवं महिला और कल्याण कर्नाटक (लोकर) के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीयूसी या बारहवीं पास करने वाले अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rec21.ksp-online.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 23,500 रुपये से लेकर 47,650 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------