जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : राज्य में बढ़ रहे सर्दी के प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को एक बार फिर से बढ़ने का फैसला किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि पंजाब में बढ़ रही सर्दी को देखकर सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व प्राइवेट प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी से 21 जनवरी तक बंद रहेंगे।
उन्होंने लिखा कि राज्य के सारे हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय रेगुलर सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा डबल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा। 4:00 के बाद कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के ट्वीट के अनुसार यह ऑर्डर तुरंत प्रभाव से लागू किए जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------