लोहियां (वीकैंड रिपोर्ट): स्थानिय गांव निहालुवाल में भगवान वाल्मिकी ज्यंती के मौके ग्राम सभा व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्या समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम झंडा चढाने की रस्म अदा की गई व इसके बाद विकास कार्यों का उद्घाटन, सम्मान समारोह और लंगर का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गांव हल्का शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालीया मुख्यातिथी व थाना लोहियां के एसएचऔ सुखविंदर सिंह विशेष अतिथी के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुरु का लंगर बरताया गया। भागवान वाल्मिकी ज्यंती समारोह मे उपस्थित विधायक लाडी शेरोवालीया ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी व साथ ही विकास कार्यों के उद्घाटन के मौक पर बोलते कहा कि पंजाब सरकार गांवों में हर तरह का विकास के लिए वचनवद्द है फिर चाहे वह गांव की सड़के गलीयां हो, स्ट्रीट लाईटे हों, पानी की समस्या हो या फिर सीवरेज की समस्य़ा हो।
सरकार गावों के विकास के लिए हर समय कार्यरत है। इस अवसर पर थाना लोहियां के एसएचओ सुखविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन गांव वासीयों की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है और शरारती तत्वों को काबू कर के आम जनता का सुरक्षा को यकीनी बनाने के वचनबद्द है। उन्होने कहा कि अगर किसी को कोई भी समस्या आए वह बेझिजक उन्हे सीधे तौर पर संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर गांव निहालुवाल नवां के सरपंच जसपाल सिंह जस्सी ने सभी को भगवान वाल्मिकी ज्यंती की शुभकामनाएं दी व सभी आए हुए मेहमानो का धन्यवाद भी किया। इस मौके आसपास के लोगों सहित कई गण्मान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------