लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Ruckus in Civil Hospital : लुधियाना के सिविल अस्पताल में एक महिला के साथ आए मरीज युवक की कुछ लोगों ने जमकर धुनाई की। महिला ने बताया कि धुनाई करने वाले कोई और नहीं बल्कि पार्किंग ठेकेदार के साथ काम करने वाले लोग हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने केवल 20 रुपए को लेकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवक का नाम मनप्रीत सिंह है।
यह भी पढ़ें : Mandous Cyclone Update : चक्रवात मैंड्योस का बढ़ा खतरा, तमिलनाडु के 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी
वह अपनी माता जिंदर कौर निवासी शिमलापुरी के साथ अस्पताल में डायलिसिस करवाने के लिए आता रहता है। जब वह अस्पताल में आया तो पार्किंग ठेकेदार का कोई करिंदा मौजूद नहीं था, जिसके बाद वह अपनी बाइक आगे लेकर चला गया। डायलिसिस करवा कर जब वह वापस आने लगा तो उसे पार्किंग ठेकेदार के करिंदों ने रोक लिया और उससे पर्ची मांगने लगे।
Ruckus in Civil Hospital : मनप्रीत ने उन लोगों से कहा कि जब वह बाइक लेकर आया था तो कोई करिंदा मौजूद नहीं था इस वजह से उसके पास पर्ची नहीं है। करिंदों ने उससे पर्ची न होने के कारण जो फीस बनती थी वह ली। मनप्रीत की माता के मुताबिक, उन लोगों ने उसे 150 रुपए अलग से देने की बात कही जो की बाइक पर पर्ची न लगवाने का जुर्माना कहा गया। इस बात को लेकर मनप्रीत से पार्किंग ठेकेदार के करिंदों की बहसबाजी हुई जो मारपीट तक आ पहुंची। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------