जालंधर/पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) : Orange Alert in Punjab : पंजाब में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बारिश और तेज चलने वाली हवाओं को देखते हुए राज्यभर में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को अनुदेश दिया है कि मौसम के हालात को देखकर ही घर से बाहर निकलें। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब में अगले तीन दिन तक हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। यह भी पढ़ें : Complaint Against Fake Journalisum – DMA को बदनाम करने व मनगढ़ंत खबरें लगाने वाले के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत, पर्चा दर्ज करने की मांग
पंजाब में बुधवार से शुरू हुई बारिश वीरवार तक रुक-रुक कर होती रही। सबसे ज्यादा बारिश गुरदासपुर में 28.5 MM दर्ज की गई। पठानकोट में 16.2 MM, मोहाली में 12.5 MM, पटियाला में 6.5 MM बारिश हुई। अमृतसर सहित 11 जिले ऐसे रहे, जिनमें बारिश नहीं हुई। हालांकि पंजाब में बदले मौसम के मिजाज से दिन के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। यह भी पढ़ें : Loot on Ghazigulla Road – प्रकाश आईसक्रिम के बाहर दिन- दिहाड़े लूट, कार का शीशा तोड़ 5 लाख लूट कर हुए फरार
Orange Alert in Punjab : शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने जारी किए बुलेटिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि पंजाब के माझा, दोआबा, पश्चिम मालवा और पूर्वी मालवा के अंतर्गत आने वाले जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार, रविवार और सोमवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें : Singer hurts religious sentiments – गायक माशा अली ने उड़ाया धर्म का मजाक, लखदाता दरबार में लगे मेलें में स्टेज पर बूट पहन कर पेश किया कार्यक्रम