मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट)- Notice to Punjab Government…पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के खिलाफ दायर आज जनहित याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया। साथ ही जवाब मांगा है कि सरकार बताए कि क्यों न इस स्कीम पर रोक लगा दी जाए। एक्टिंग चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने आज इस योजना के खिलाफ परविंदर सिंह किटना द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते यह आदेश दिए हैं।
Notice to Punjab Government…दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को कहा कि पंजाब जोकि पहले ही वित्तीय संकट से गुजर रहा है वहां लोगों को रोजगार के लिए अन्य लाभकारी योजनाओं की आवश्यकता है परंतु सरकार इस प्रकार की स्कीम से सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ बढ़ाने में लगी है। इसलिए इस योजना को बंद किया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------