जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : New Corona Orders For School Staff : DC Ghanshyam Thori ने Health और Education Department के अधिकारीयों को सख्त आदेश जारी किए है। DC ने कहा कि जिले के सभी Government and Private Schools में सभी Teaching and Non-Teaching Staff का इस महीने के अंत तक Covid Vaccination का होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
New Corona Orders For School Staff : इस आदेश का सख़्ती साथ के साथ पालन किया जाए क्योंकि COVID-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता। ealth और Education Department के आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए DC ने आदेश दिए कि Government, Private Schools और Colleges में विशेष Covid Vaccination Campaign चला कर यह यकीनी बनाया जाए कि कोई भी Staff Covid Vaccine के बिना न हो।
मीटिंग के दौरान ज़िला Education Officer (Secondary) और ज़िला Education Officer (Elementary) को कहा गया कि वह 2 दिनों में Covid Vaccination न लगवाने वाले अध्यापकों की सूचना तैयार कर इसको Google Sheets पर जिला Vaccination Officer के साथ शायर करें जिससे संबंधी स्कूलों में Vaccination Camp लगाए जा सकें।