फगवाड़ा (वीकेंड रिपोर्ट) : आज जी. डी. आर. कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रावलपिंडी, होशियारपुर रोड, फगवाड़ा में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। अध्यापक आमिर खान ने बच्चों को बताया कि मातृ दिवस प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मां को खुशियाँ और सम्मान देने के लिए पूरी ज़िंदगी भी कम होती है। फिर भी विश्व में मां के सम्मान में मातृ दिवस मनाया जाता है।
इस दौरान कक्षा प्री नर्सरी से यू के जी तक के बच्चों ने बहुत ही कलात्मक ढंग से अपने माता के लिए बहुत ही सुंदर फोटो फ्रेम बनाए | कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने बहुत ही सुंदर कार्ड तैयार किये और उस पर अपने विभिन्न भावों को लिखकर अपनी माता के प्रति स्नेह प्रकट किया | कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों ने विभिन्न सजावटी हैंड मेड आभूषण बनाए और उपहार स्वरूप अपनी माता को भेंट किये | कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के बच्चों ने बहुत ही स्वादिष्ट पकवान अपनी माता के लिए बनाए और इस मातृ दिवस पर अपनी ख़ुशी को जाहर किया |
प्रिंसिपल माधवी रानी ने विद्यार्थियों द्वारा किये गए प्रयत्नों की प्रशंसा की और कहा कि किसी औलाद के लिए ‘माँ’ शब्द का मतलब सिर्फ पुकारने या फिर संबोधित करने से ही नहीं होता बल्कि उसके लिए मां शब्द में ही सारी दुनिया बसती है, दूसरी ओर संतान की खुशी और उसका सुख ही माँ के लिए उसका संसार होता है। उन्होंने कहा कि ‘भगवान हर जगह हमारे साथ नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने मां के रूप में अपनी सबसे प्यारी छवि को हमारे पास भेजा है। मां अपने आप में पूर्ण संस्कारवान, मनुष्यत्व व सरलता के गुणों का सागर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------