जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार ने रिव्यू मीटिंग के पश्चात राज्य में पाबंदियां को 10 जून तक बढ़ा दी हैं, अब प्राइवेट व्हीकल में सवारियों की संख्या पर पाबंदियां हटाई गई है परंतु कमर्शियल व्हीकल पर पाबंदियां कायम रहेंगी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कोरोना से जुड़ी पाबंदियों की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है. अब राज्य में 10 जून तक कोरोना से जुड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे. लेकिन पॉजिटिविटी रेट में गिरावट और सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए निजी वाहनों में यात्रियों की संख्या की सीमा को हटाने का आदेश दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कोविड की समग्र स्थिति में सुधार को देखते हुए सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में वैकल्पिक सर्जरी को फिर से शुरू करने के साथ ही राज्य के सभी जीएमसीएच में ओपीडी संचालन को बहाल करने का भी निर्देश दिया है.